Bhojpuri Kajal Raghwani New Holi Song Released Video

Khesari Lal से लड़ाई के बाद Kajal Raghwani का Holi Song हुआ रिलीज, वीडियो हो रहा वायरल

खेसारी लाल (khesari Lal Yadav) और पवन सिंह (pawan Singh) के बाद अब प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey 'Chintu') भी पहली बार अपना होली सॉन्ग लेकर आए हैं. चिंटू ने काजल राघवानी (kajal Raghwani) संग अपना पहला होली गीत रिलीज किया जो काफी वायरल हो रहा है.

bhojpuri gana 2021 ka, bhojpuri gana holi 2021, bhojpuri gaana, bhojpuri gana khesari lal, bhojpuri gana2021, bhojpuri holi2021, bhojpuri, bhojpuri, bhojpuri holi


नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojupuri Film Industry) के स्टार एक के बाद एक होली सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. शिवरात्रि के मौके पर प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey 'Chintu') ने अपना पहला होली सॉन्ग रिलीज किया है. इस गाने की खास बात यह है कि इसमें काजल राघवानी हैं, जो पहले से ही खेसारी लाल के साथ हो रहे विवाद को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.  इस गाने को दर्शकों का शानदार रेस्पोंस मिल रहा है. गाने के बोल 'बुरा न मानो होली है, साबन लगा के धो लिह' (Bura Na Mano holi hai, Sabun Laga ke Dho Liha) है.

रिलीज हुआ चिंटू का नया गाना

काजल राघवानी और प्रदीप पांडेय का गाना 'Bura Na Mano holi hai, Sabun Laga ke Dho Liha' गुरुवार (11 मार्च) Worldwide Records Bhojpuri ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. चिंटू-काजल की जोड़ी वाला यह सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. दोनों स्टार्स ने अपने-अपने सोशल अकाउंट पर इस गाने का वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस की खूब प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. गाने में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी रंगों के साथ-साथ प्यार के रंग में भी डूबे दिखाई दे रहे हैं.


Comments